shishu-mandir

आपके गैस सत्यापन के लिए आपके घर पहुंचेंगे इंडेन एजेंसी के कर्मचारी,इन बातों का रखें ध्यान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
holy-ange-school

अल्मोड़ा:- इंडेन गैस वितरक एजेंसी की ओर एजेंसी से लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शनो की जांच की जाएगी.

gyan-vigyan

अधिकृत कर्मचारियों द्वारा यह जांच घर-घर जाकर जांच की जाएगी।इसके लिए आपको बकायदा 236 रुपये भी जांच शुल्क के रूप में देना होगा, यदि आपने सत्यापन नहीं कराया तो अगला सिलेंडर डिलीवरी रोकी भी जा सकती है.

गैस एजेंसी कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन जांच में गैस सिलेंडर इससे जुड़े चूल्हे, रेग्युलेटर, पाइप आदि की जांच की जाएंगी.

अल्मोड़ा बाजार क्षेत्र में ही दो एजेंसियों में 34 हजार उपभोक्ता हैं.गैस सर्विस की ओर से प्रत्येक पांच साल में की जाती है.

हालांकि जांच को आने वाले कर्मचारियों को एजेंसी की ओर से पहचान पत्र दिया जाएगा. आप भी गैस सत्यापन के दौरान जांच शुल्क देने से पहले पहचान पत्र की जरूर जांच कर लें.





z