भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच इंडियन ऑयल ने देश को दिलाया भरोसा,हर पेट्रोल पंप पर पूरी तरह उपलब्ध है ईंधन और गैस

Advertisements Advertisements भारत और पाकिस्तान के बीच हालात जैसे जैसे बिगड़ते जा रहे हैं. वैसे ही देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों के बीच…

n66361494017467729327334833bc0257ca80f72fc77cdc402fefe93b280829082e0bfaa28df6a673f49fa4
Advertisements
Advertisements


भारत और पाकिस्तान के बीच हालात जैसे जैसे बिगड़ते जा रहे हैं. वैसे ही देश के अलग अलग हिस्सों में लोगों के बीच डर का माहौल भी बनता जा रहा है. लोग पेट्रोल और गैस को लेकर परेशान हैं. जगह जगह अफवाहें फैलने लगी हैं कि कहीं ईंधन खत्म न हो जाए. इस सबके बीच इंडियन ऑयल ने साफ कर दिया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

शुक्रवार की सुबह इंडियन ऑयल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक मैसेज जारी किया. जिसमें बताया गया कि पूरे देश में पेट्रोल डीजल और एलपीजी का भरपूर भंडार मौजूद है. किसी भी शहर या गांव में सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं आने वाली.

कंपनी ने लोगों से ये भी कहा है कि अफवाहों से दूर रहें. घबराकर खरीदारी ना करें. क्योंकि इससे दिक्कत और बढ़ सकती है. कंपनी का कहना है कि सभी स्टेशनों पर सप्लाई बिलकुल सामान्य तरीके से चल रही है. ईंधन हर जगह आसानी से मिल रहा है.

हालात को देखते हुए कंपनी की इस अपील का मकसद यही है कि लोग परेशान न हों. अफरा तफरी न मचे. क्योंकि अगर पैनिक खड़ा हुआ तो सप्लाई लाइन पर असर पड़ सकता है.

फिलहाल देश में जिस तरह का माहौल है. उसमें ये भरोसा दिलाना जरूरी हो गया था कि आम आदमी तक हर जरूरी चीज पहुंचे. जरूरत की घड़ी में कोई परेशानी न हो. यही वजह रही कि कंपनी ने वक्त रहते ये संदेश जारी किया. जिससे देशभर के लोगों में भरोसा बना रहे कि देश की ऊर्जा की जरूरतें पूरी तरह सुरक्षित हैं.