गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत के तीन बड़े शहरों जम्मू. पठानकोट. और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने उनके हर मंसूबे को हवा में ही खत्म कर दिया है.
हमले को लेकर भारत पूरी तरह सतर्क है. और सेना ने साफ कर दिया है कि देश की सीमाओं की हिफाजत और जनता की सुरक्षा के लिए वो हर कदम उठाने को तैयार है.
भारतीय सेना की ओर से जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल और ड्रोन भेजे गए थे. जिनका टारगेट सीमा के पास मौजूद सैन्य स्टेशन थे. लेकिन सभी को पहले ही पकड़कर हवा में ही तबाह कर दिया गया. और इस हमले में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.
गुरुवार की शाम को जैसे ही पाकिस्तान की ओर से खतरा महसूस हुआ. वैसे ही पंजाब के कई जिलों में अंधेरा कर दिया गया था. ताकि किसी भी हमले से बचाव किया जा सके. चंडीगढ़ के साथ ही पठानकोट. अमृतसर. जालंधर. होशियारपुर. और मोहाली जैसे इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया.
उधर भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट को मार गिराया है. जिनमें दो जेएफ सत्रह और एक एफ सोलह शामिल है. ये फाइटर जेट भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. तभी वायुसेना ने उन्हें रोककर आसमान में ही गिरा दिया.
इस पूरे मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बात की है. अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि दोनों देशों को तनाव कम करने के लिए बातचीत करनी चाहिए. लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर पाकिस्तान कोई भी हमला करता है. तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.