खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल, पिथौरागढ़ की पूर्व छात्रा नम्रता पन्त का भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेन्ट के पद पर चयन हुआ है। नम्रता की इस उपलब्धि पर बुधवार को सोर वैली स्कूल में उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने बताया कि नम्रता ने अपनी लगन व मेहनत से अपना करियर बनाने का निश्चय किया और इसे साकार रूप दिया। उनके पिता धनश्याम पन्त एक एनजीओ में कार्यरत हैं, और मां लक्ष्मी पन्त गृहिणी हैं। नर्सरी क्लास से सोर वैली पब्लिक स्कूल में पढ़ी नम्रता ने 2017 में इण्टरमीडिएट की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की।
नम्रता पन्त के भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेन्ट बनने से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। सम्मान समारोह में नम्रता ने सेना में चयनित होने को लेकर टिप्स और सुझाव छात्र- छात्राओं को दिए। इस मौके पर नम्रता को उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या लीलावती भट्ट जोशी और शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।