अल्मोड़ा – 6 सहकारिताओं की महिलाओं को बांटी गए हाइब्रिड सब्जियों की पौध

Advertisements Advertisements ग्रामोत्थान परियोजना और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हवालबाग विकासखण्ड की 6 सहकारिताओं की महिला सदस्यों को हाइब्रिड सब्जियों की 4000 से…

Almora - Saplings of hybrid vegetables distributed to women of 6 cooperatives
Advertisements
Advertisements

ग्रामोत्थान परियोजना और उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हवालबाग विकासखण्ड की 6 सहकारिताओं की महिला सदस्यों को हाइब्रिड सब्जियों की 4000 से अधिक पौध वितरित की गई। इसमें खीरा, लौकी, कद्दू और टमाटर की पौध थी। उम्मीद जताई जा रही है कि इन उन्नत किस्मों से उत्पादन में वृद्धि होगी और ​महिलाओं की आमदनी भी बढ़गी।


इससे पहले रीप परियोजना में काम कर रही सहकारिताओं को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से, अलंकृता ऐपण यूनिट, हवालबाग में ग्राम संगठन एवं सहकारिता बोर्ड के सदस्यों के साथ एक बैठक में सहकारिता व्यवसाय को बढ़ाने पर चर्चा हुई।

इस मौके पर उद्यान विभाग के विशेषज्ञों ने महिलाओं को सब्जी की वैज्ञानिक खेती और आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया।इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक, ग्रामोत्थान राजेश मठपाल, खंड विकास अधिकारी हवालबाग, सहायक प्रबंधक (वैल्यू चेन) ग्रामोत्थान, उद्यान विभाग रामलाल , फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी ताड़ीखेत के रमेश बिष्ट, आजीविका समन्वयक हवालबाग, एरिया कोऑर्डिनेटर और सहकारिता स्टाफ ने भागीदारी की।