Almora:: यहां युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

Advertisements Advertisements अल्मोड़ा:: शनिवार को अल्मोड़ा में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े छात्रों और युवाओं ने कहा केवल राजनीति के लिए…

Screenshot 2025 0503 213339
Advertisements
Advertisements

अल्मोड़ा:: शनिवार को अल्मोड़ा में युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया।


विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े छात्रों और युवाओं ने कहा केवल राजनीति के लिए मुद्दों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।


सभी ने दुष्कर्म जैसे घृणित मामलों में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए, कहा कि नैनीताल के दुष्कर्म आरोपी को फांसी दो साथ ही अन्य जघन्य अपराधियो को फांसी दो। अंकिता हत्याकांड के मामले को भी प्रदर्शन के दौरान उठाया गया और कहा हि ज्वलंत मुद्दों पर दोहरा व्यवहार नहीं होना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले पर भी एकजुटता दिखनी चाहिए थी।


कहा कि डबल इंजन की सरकार कानून कड़ा बनाए और दोषियों को जल्द फांसी पक लटकाया जाना चाहिए।


इस मौके पर गोपाल भट्ट ने कहा आज समाज किस ओर जा रहा है ये चिंतनीय हैं हम गलत का पुर जोर विरोध करते हैं लेकिन सनातनियों के नाम पर गुंडा गर्दी करना बहुत ही गलत हैं हम सब साथ हैं और साथ रहना हैं, पीओके कश्मीर और देश में अमन चैन के लिए युवा सबसे आगे रहेंगे लेकिन सिर्फ राजनीति रोटियां सेकना बंद किया जाना चाहिए।


युवाओं ने कहा कि मणिपुर में जो आतंक हो रहा महिलाओं बच्चों के साथ कितने गलत काम होते आ रहे हैं उसमें जवाब दे सरकार क्या हो रहा इनके नेता इनकी सरकार कहां गई ।


इस दौरान प्रदीप बिष्ट, गोकुल खनी, सूरज वाणी, गोपाल भट्ट, दीपा जोशी, आशीष भारती, सिद्धार्थ महारा, प्रदीप महता, इशांत कुमार, प्रतिश कुमार, गोविंद प्रसाद, विक्रम चौहान, मनोज महरा, कमल मेहता, जगदीश तिवारी, नीरज डंगवाल, संतोष कुमार, विश्वास टम्टा, बृजेश बुधलाकोटी, शिवम पंत, रोहित भट्ट, उज्ज्वल जोशी, निशा आर्या, भरत महारा , सुधांशु रौतेला, गोलू सतवाल, अमित बिष्ट देव मिश्रा, लोकेश सुप्याल, गौरव जोशी आदि युवा और छात्र नेता मौजूद थे।