Almora premier leauge 2025 शुरु: उद्घाटन मैच अल्मोड़ा वाँरियर ने जीता

Advertisements Advertisements विजेता टीम को मिलेगा ढाई लाख का पुरस्कार एवं ट्रॉफी अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में APL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है।पहले…

Screenshot 2025 0505 193500
Advertisements
Advertisements

विजेता टीम को मिलेगा ढाई लाख का पुरस्कार एवं ट्रॉफी

अल्मोड़ा:: अल्मोड़ा में APL 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है।
पहले दिन के मैचों में पहले मैच में अल्मोड़ा वॉरियर ने वेदांत टीम को तीन विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत टीम ने निर्धारित 18 वर्षों में 136 रन बनाए जवाब में अल्मोड़ा वारियर ने 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
वहीं दूसरे मैच में अल्मोड़ा चैंपियन ने जिला पंचायत को 8 विकेट से पराजित किया पहले खेलते हुए जिला पंचायत ने निर्धारित 20 ओवर में 63 रन बनाए जवाब में अल्मोड़ा चैंपियन ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में अंपायर विकास फ़र्तियाल, अभय अधिकारी, अमित पेनवाल और यमन बुधाथोकी थे वही स्कोरर की भूमिका में पंकज बिष्ट और भूपेंद्र थे।
आयोजक मंडल से जुड़े राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल टीमे में प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को ढाई लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।