टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं। उनका इलाज इस वक्त नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। सोमवार को अस्पताल की ओर से पहली बार उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी गई है।
अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि पवनदीप के कई हड्डियों में फ्रैक्चर हुए हैं। उन्हें ऑर्थोपेडिक टीम की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत अभी स्थिर है। डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें धीरे-धीरे करके कई सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।
अस्पताल का कहना है कि पवनदीप फिलहाल होश में हैं और क्लिनिकल टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्हें हर जरूरी इलाज दिया जा रहा है।
ये हादसा तब हुआ जब पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा की ओर जा रहे थे। रास्ते में गजरौला के पास उनकी कार हाईवे पर खड़े एक कैंटर में पीछे से टकरा गई। इस टक्कर में उनके साथ कार में सवार उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हो गए थे। हादसे के बाद तीनों को फौरन फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पवनदीप की हालत को लेकर बताया गया है कि उनकी टांगे टूट गई हैं और सिर में भी चोट आई है।