Almora: Former Deputy Education Director Leela Tamta passes away
अल्मोड़ा, 13 जनवरी 2024- पूर्व शिक्षाधिकारी व समाजसेवी लीला टम्टा का निधन हो गया है।
शनिवार प्रात: 9.30 पर उन्होंने आखिरी सांस ली।
उनका अन्तिम संस्कार रविवार 14जनवरी को किया जायेगा।
वह 85वर्ष की थी उनके निधन पर उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।
उनके निधन पर उत्तराखण्ड़ लोक वाहिनी के प्रवक्ता दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि लीला टम्टा सेवानिवृत्ति के बाद समाज के विविध कार्यों मे सक्रिय रही व वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष ड़ा शमशेर सिंह के साथ उपभोक्ता फोरम की सदस्य भी रही ।
लीला टम्टा डे केयर सेन्टर अल्मोड़ा के निभिन्न पदों मे रही , वाहिनी की ओर से शोक व्यक्त करने वालों मे वाहिनी के महासतिव पूरन चन्द्र तिवारी , एड जगत रौतेला , अजय मित्र सिह बिष्ट जंगबहादुर थापा , अजय मेहता , हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल आदि मौजूद रहे ।
इधर कांग्रेस नेता तथा पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने शिक्षा विभाग में उप निदेशक से सेवानिवृत्त तथा डे केयर सेंटर अल्मोड़ा की संस्थापक सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की पूर्व महासचिव सुश्री लीला टम्टा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह एक अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता भी थी।