Almora- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम ने चलाया अभियान, 4 नमूने जांच को भेजे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 19 मार्च 2021
Almora-
होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम का अभियान शुरू हो गया है। टीम ने माल रोड स्थित माल, मिठाई की दुकानों व अन्य कई खादय दुकानों का निरीक्षण किया।

new-modern

इस दौरान 3 प्रतिष्ठित मॉल से खादय पदार्थों चिप्स, हल्दी पाउडर, मसूर की दाल व देशी घी के नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि जांच प्रयोगशाला, रुद्रपुर के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े….

Almora- शुक्रवार को 2 नये कोरोना पॉजिटिव केस, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 15

Almora- कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे चुफाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

अभिहित अधिकारी एएस रावत ने बताया कि अभियान जिलेभर में शुरू हो गया है और सभी स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूना संग्रह किया जाएगा। उन्होंने विक्रेताओं से ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री बेचने की अपील की है। कहा कि यदि कोई विक्रेता एक्सपायरी सामग्री बेचते पाया गया तो संंबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान अभहित अधिकारी एएस रावत के अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार, अनुसेवक ईश्वर सिंह नेगी व कुंदन सिंह आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/