shishu-mandir

अल्मोड़ा- महिला सुरक्षा सुनिश्चित करे प्रशासन

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा। हिंदूवादी संगठन हिंदू ही आगे ने अल्मोड़ा सहित पूरे पहाड़ में महिलाओं के साथ हो रही छेड़ छाड़ की घटनाओं पर कड़ा आक्रोश जताते हुए महिला सुरक्षा को सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। शनिवार को एसएसपी को भेजे ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत कतिपय असमाजिक तत्वों की ओर से ऐसा कृत्य किया जा रहा है।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan

जिसे संगठन बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में एक बाहरी व्यक्ति ने जिस प्रकार के कृत्य को अंजाम दिया वह चिंतनीय है। और जल्द की महिला सुरक्षा को लेकर कारगर कदम नहीं उठाए गए तो कभी भी कोई अप्रिय घटना सामने आ सकती है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा, गरुड़, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत सहित विभिन्न स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही है।

जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रांत टोली सदस्य कृष्णा कांडपाल, संगठन मंत्री कृष्णा पांडे, नरेन्द्र बिष्ट, अमित रावत, योगेश, राजू जोशी, पुनीत वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।