बुझ गया कुमाऊं की लोक संस्कृति का वाहक पप्पू कार्की

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

बुझ गया कुमाऊं की लोक संस्कृति का वाहक पप्पू कार्की

holy-ange-school

उत्तरा न्यूज डेस्क। नैनीताल जिले के काठगोदाम के हैड़ाखान मार्ग पर मुरकुड़िया में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुमाऊं के प्रसि़द्ध लोक गायक पप्पू कार्की

ezgif-1-436a9efdef

सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों ओखलकांडा के गनियारी में चल रहे युवा महोत्सव से वापस लौट रहे थे। हादसा सुबह पांच बजे हुआ। इस दर्दनाक हादसे में दो लोग घायल भी है। इनका उपचार हल्द्धानी में चल रहा है। हादसे में वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि ऊपरी सड़क से नीचे यह वाहन गिर गया। सड़क हादसे में लोक कला के वाहक पप्पू कार्की, राजेंद्र गोनिया व पुष्कर गोरिया की भी मौत हो गई। जबकि दो अन्य कलाकार जुगल व अजय इस घटना में घायल हो गए। होनहार लोक कलाकारों के दुखद निधन पर गहरा शोक व्याप्त है। उनके गृह क्षेत्र सहित बेरीनाग में लोग इस घटना को सुनने के बाद गमगीन हैं। पप्पू कार्की की पहचान उनके आधार कार्ड से हुई ।

Joinsub_watsapp