shishu-mandir

Almora Breaking: लाखों के अवैध लीसा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, यहां बेचने का था प्लान

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

dd14a5e5cb71b142778905e7db6b76de
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने 280 टिन अवैध लीसा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गए अवैध लीसा की कीमत 4 लाख से अधिक आंकी जा रही है। 

new-modern
gyan-vigyan

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार यानि आज चौकी प्रभारी धारानौला अपनी टीम के साथ लोधिया बैरियर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से हल्द्वानी की तरफ जा रहे वाहन संख्या UK 04CA-3286 टाटा ट्रक जिसे चालक राजेन्द्र सिंह गड़िया उम्र-39 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह गड़िया, निवासी पोथिंग कपकोट बागेश्वर चला रहा था।  
 

संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोक चैक करने पर 280 टिन अवैध लीसा बरामद किया गया। पुलिस पकड़े गए लीसा की कीमत 4,20,000 रुपये आंक रही है। 
 

चौकी प्रभारी धारानौला एसआई अमरपाल ने बताया कि अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार सतर्क नज़र रखते हुए वाहन चेकिंग किये जा रहे हैं, इसी दौरान आज ट्रक से अवैध लीसा बरामद हुआ है, चालक पूछताछ में लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। 
 

पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि वह आरतोला के जंगल से लीसा ला रहा था, तथा बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तार कर तथा बरामद लीसे को मय वाहन के कब्जे में लेकर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की शुरू कर दी गई है तथा चालक से लीसे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
 

पुलिस टीम में एसआई अमरपाल सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र गोले व हिमांशु सिंह आदि मौजूद थे।