shishu-mandir

Almora breaking- तीन अलग-अलग मामलों में अवैध शराब (illegal liquor) के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, करीब 1 लाख है कीमत

Newsdesk Uttranews
3 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा (Almora), 31 मई 2021- एक ओर जहां कोरोना कर्फ्यू की वजह से पूरा प्रदेश बंद है वहीं, दूसरी ओर अवैध शऱाब का कारोबार करने वाले व्यक्ति इस आपदा में भी शराब की तस्करी से बांज नहीं आ रहे है। पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 तस्करों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 लाख तक आंकी जा रही है।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़े……

Almora- वन विभाग के सामने नगरपालिका अध्यक्ष ने उठाई यह मांग


saraswati-bal-vidya-niketan

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार यानि आज थाना चौखुटिया पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में अभियुक्त इन्दर सिंह पुत्र रतन सिंह उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम नैणी पोस्ट टैटूड़ा तहसील गैरसैण जनपद चमोली को वाहन संख्या- यूके 18 एम-5612 में 4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 28800 तक आंकी जा रही है।

यह भी पढ़े…

Almora- लचर स्वास्थ्य सेवाओं और महंगाई के विरोध में कांंग्रेस का उपवास

वही, एक अन्य मामले में चौखुटिया पुलिस ने ही वाहन संख्या- यूके 18 टीए-1135 में सवार 2 आरोपितों विक्रम सिंह पुत्र स्व. अमर सिंह उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम कालीमाटी मालकोट थाना गैरसैंण जनपद चमोली व रमेश सिंह पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम नैणी टैटूड़ा तहसील गैरसैंण जनपद चमोली को 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 52800 रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़े……

Almora- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बांटी जा रही आइवरमेक्टिन टेबलेट

थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक कांडपाल ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम, 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।

यह भी पढ़े…

Almora- पेयजल लाईन बिछाने में खोद दी सड़क, अब सो रहा विभाग

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक कांडपाल के अलावा प्रभारी चौकी खीड़ा एसआई मनमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र राय, दीपक कुमार, कुन्दन सिंह बिष्ट व अनुज त्यागी मौजूद थे।

इधर लमगड़ा पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुता​बिक बीते 30 मई को प्रभारी चौकी जैंती एसआई देवेन्द्र राणा, कांस्टेबल नीरज शाही, शादाब खान द्वारा चेकिंग के दौरान जैंती पुभाऊ रोड पर डिग्री कॉलेज तिराहे के पास आरोपित राम सिंह पुत्र स्व. त्रिलोक सिंह, निवासी ग्राम सैनोली बिरखम जैंती को 12 बोतल व 72 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 14,280 रुपये बताई जा रही है।

almora 2 1

आरोपित के खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम व धारा 188 आईपीसी, 51B डीएम एक्ट एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos