दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से लौटना पड़ा जब इंडोनेशिया के बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी फटने की खबर आई। ये घटना बुधवार अठारह जून को हुई जब एयर इंडिया की उड़ान नंबर एआई दो एक चार पांच ने दिल्ली से बाली के लिए उड़ान भरी थी लेकिन खतरे को देखते हुए सुरक्षा कारणों से जहाज को दिल्ली वापसी के निर्देश दिए गए।
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि फ्लाइट पूरी तरह सुरक्षित तरीके से दिल्ली लौट आई और सभी यात्रियों को उतार लिया गया। एयरलाइन ने साफ किया कि यात्रियों की सहूलियत का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सभी लोगों को ठहरने के लिए होटल दिया गया है और जो भी यात्री अपनी यात्रा को रद्द करना चाहेंगे उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा।
साथ ही यह भी कहा गया कि जिन लोगों को आगे अपनी यात्रा जारी रखनी है वे अपनी टिकट को फिर से तय कर सकते हैं। एयर इंडिया ने यह फैसला पूरी तरह यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया और हालात सामान्य होने तक बाली के लिए कोई नई उड़ान नहीं भेजी जाएगी।