बागपत के खेकड़ा की कॉलोनी में गंदे जूते लेकर घर में घुसने से गुस्सा पुत्र वधू ने अपने ससुर की झाड़ू से पहले पिटाई कर दी जब वहां हंगामा होने लगा और यह हंगामा काफी बढ़ गया तो पुत्रवधू ने कमरे में जाकर अपने आप को भी फांसी लगा ली।
परिवार वालों ने फंदा काट के नीचे उसे उतारा और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल पहुंचे खेकड़ा निवासी बाइक मैकेनिक के बुजुर्ग पिता ने कहा कि उसकी पुत्रवधू ने सुबह घर की साफ सफाई की तभी वह गंदे जूते लेकर घर के अंदर आ गया।
आरोप लगाया जा रहा है की गंदगी को देखते हुए पुत्रवधू काफी भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद पुत्रवधू ने झाड़ू उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले वाले लोग वहां आ गए और उन्हें बचाया मोहल्ले के लोगों ने पुत्रवधू पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया, जिससे क्षुब्ध होकर कमरे में चली गई। परिवार वालों ने कमरे में अंदर जाकर देखा तो पुत्रवधू फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली।
उन्होंने किसी तरह से नीचे उतरा और जिला अस्पताल पहुंचाया उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसके पुत्रवधू को घर भेज दिया उधर, कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में अभी तहरीर नहीं मिली, तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।