12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में पूरी तरह दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों ने अपना दम तोड़ दिया।
इस हादसे में आम जनता को से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां तक हर कोई दुख व्यक्त कर रहा है। वहीं अब खबर सामने आई है कि प्लेन का को-पायलट क्लाइव कुंदर( Clive Kunder) विक्रांत मेस्सी का चचेरा भाई था। आइए बताते हैं पूरी जानकारी
एक्टर विक्रांत मेस्सी इस दिल दहला देने वाली घटना पर अपने भाव प्रकट करते हुए बताते हैं कि उनके चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को इस दुर्घटना में खो दिया। उनका भाई विमान का को-पायलट था और उनकी भी मौके पर मौत हो गई।
विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस दुखद घटना के बारे में बताया एयर इंडिया विमान दुर्घटना आज (12 जून) अहमदाबाद में घटी इस घटना में 200 से अधिक लोगों की जान चली गई। इस हवाई दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और प्रियजनों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं।
यह जानकर और भी अधिक दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर ( Clive Kunder) को खो दिया, जो उस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में प्रथम अधिकारी थे। भगवान आपको और आपके परिवार को तथा सभी प्रभावित लोगों को शक्ति दें।
इसी के साथ एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, वो यह कि इस दुखद घटना के चलते अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म कनप्पा का ट्रेलर इवेंट भी रोक दिया है। एक्टर की टीम ने दुख की इस घड़ी में यह फैसला लिया।