ट्रेन के आगे आकर पांच लोगों ने की आत्महत्या, मृतक के भाई ने किया चौंकाने वाला खुलासा

फरीदाबाद में ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या करने वाले अज्जी कॉलोनी के पास सदस्यों का जीआरपी ने परिजनों के सामने बादशाह खान नागरिक अस्पताल…

n66821051317497987322803d70b83e5fa49d4c98472158903534e06371118b1cfc468d2df64ae8a7b30a39

फरीदाबाद में ट्रेन के आगे खुद कर आत्महत्या करने वाले अज्जी कॉलोनी के पास सदस्यों का जीआरपी ने परिजनों के सामने बादशाह खान नागरिक अस्पताल के शवग्रह में सभी का पोस्टमार्टम कराया।

इसके बाद सभी का अंतिम संस्कार एक साथ कर दिया गया। मकान मालिक और कॉलोनी के लोग भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

अज्जी कॉलोनी मनोज महतो ने अपने चार बेटों के साथ अनाजमंडी बल्लभगढ़ के पास रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे दिल्ली की ओर जा रही गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।


वह मूल रूप से बिहार के लखीसराय का रहने वाला है यहां बच्चों के साथ किराए पर रहता था। वह बेलदारी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार को वह बच्चों को पार्क में घुमाने के बहाने ले गया था और वहां पर अपने बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।


जीआरपी थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि मृतक के परिवार वाले बृहस्पतिवार को फरीदाबाद पहुंचे उनकी मौजूदगी में देर शाम तक पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद मृतक मनोज महतो और उनके चारों वेदों का अंतिम संस्कार जीत आरती ने कराया।


मृतक के भाई सूरज और सास शोभा देवी समेत अन्य लोग पोस्टमार्टम करवाने पहुंचे थे। डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि मृतक के भाई सूरज के मुताबिक उनकी भाभी प्रीती चाल चलन और सही चरित्र वाली है।

मृतक भाई सनकी और सक्की स्वभाव का था। स्वजन की ओर से जीआरपी को किसी भी तरह की शिकायत नहीं दी है।