कैंचीधाम मेला 2025: अल्मोड़ा पुलिस का ट्रैफिक प्लान जारी, जानिए कौन से रूट रहेंगे डायवर्ट

Kainchi Dham Mela Traffic Plan 2025 | Almora Traffic Diversion | Kainchi Dham Crowd Control अल्मोड़ा, 13 जून 2025 —14 जून से शुरू हो रहे…

Kainchi Dham uttarakhand 1

Kainchi Dham Mela Traffic Plan 2025 | Almora Traffic Diversion | Kainchi Dham Crowd Control

अल्मोड़ा, 13 जून 2025 —
14 जून से शुरू हो रहे कैंचीधाम मेले के चलते भारी भीड़ और ट्रैफिक को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने खास ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। ये प्लान 14 जून सुबह 7 बजे से 16 जून रात 10 बजे तक लागू रहेगा।

अगर आप कैंचीधाम या आसपास के इलाकों में सफर करने की सोच रहे हैं, तो ये जरूरी है कि आप ट्रैफिक डायवर्जन को ध्यान में रखें ताकि आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आइए जानते हैं कौन-कौन से रूट बदल दिए गए हैं:

🔀 ट्रैफिक डायवर्जन की पूरी जानकारी:

बेरीनाग और सेराघाट की तरफ से हल्द्वानी जाने वाले चारपहिया वाहन अब बाड़ेछीना तिराहे से होकर दन्या, सुवाखान, छड़ौजा, शहरफाटक, धानाचूली और खुटानी होते हुए हल्द्वानी पहुंचेंगे।

बागेश्वर और अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन अब बेस तिराहा, करबला, धारानौला, सिकुड़ा बैंड, लमगड़ा, शहरफाटक, धानाचूली और खुटानी होते हुए हल्द्वानी जा सकेंगे।
इसके अलावा, ये वाहन क्वारब, नथुवाखान और खुटानी बैंड होते हुए भी भीमताल के रास्ते हल्द्वानी पहुंच सकते हैं।

रानीखेत से हल्द्वानी जाने वाले सभी वाहन अब खैरना, क्वारब, नथुवाखान और खुटानी बैंड होते हुए भीमताल के रास्ते हल्द्वानी जाएंगे।

जो श्रद्धालु अल्मोड़ा से कैंचीधाम दर्शन को आ रहे हैं, उन्हें क्वारब से खैरना तक वाहन लाने की अनुमति होगी। वहां पर वाहन पार्क कर श्रद्धालु शटल सेवा के जरिए कैंचीधाम पहुंच सकेंगे।

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जाने वाले यात्रियों के लिए रास्ता पहले जैसा ही रहेगा। वे एनएच-09 होते हुए घाट, चंपावत, टनकपुर, सितारगंज और चोरगलिया के रास्ते हल्द्वानी जा सकेंगे।

भतरौजखान और सल्ट की ओर से रामनगर या दिल्ली की तरफ जाने वाले पर्यटक वाहन अब बेतालघाट के रास्ते रामनगर पहुंचेंगे।


⚠️ क्या ध्यान रखें?

मेले के दौरान कैंचीधाम क्षेत्र में निजी वाहनों की एंट्री सीमित रहेगी।

शटल सेवा का सही तरीके से संचालन किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए इस रूट को फॉलो करना सभी के लिए जरूरी होगा।


अगर आप कैंचीधाम मेले में शामिल होने की सोच रहे हैं तो यह ट्रैफिक प्लान जरूर पढ़ लें और अपने सफर की योजना इसी के अनुसार बनाए।