Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अल्मोड़ा (Almora) में यहां खुला आधार सेवा केंद्र, आधार के अलावा ये सुविधाएं मिल सकेंगी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 20 अप्रैल 2021- यहां पांडेखोला (Almora) में पेट्रोल पंप के पास सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा स्थापित आधार सेवा केंद्र (Aadhar center) का आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने उद्धाटन किया। इस आधार केंद्र में आधार से जुड़े कार्यों के अलावा लोगों को अन्य कई सुविधाएं मुहैया होंंगी।

new-modern
gyan-vigyan

यह भी पढ़े…..

देश में कोरोना (Corona) का कहर- 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1761 लोगों की मौत

Almora Breaking— चौड़ीघट्टी के पास कार खाई ​में गिरी

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधि केतन पांडे ने बताया कि आधार सेवा केंद्र (Aadhar center) में आधार सम्बंधित सभी सेवाएं जैसे नया आधार बनाना, पुराने आधार में डेमोग्राफ़िक जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, ई-मेल तथा बायोमेट्रिक संशोधन अनिवार्य अथवा वैकल्पिक व ई-आधार प्रिंट जैसी समस्त सेवाएं उपलब्ध होंगी।

almora 2 2

इसके अलावा यह भी जानकारी दी गई कि इस केंद्र (Aadhar center) से आधार के अलावा अन्य नागरिक केंद्रित सेवाएं जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र, बिजली-पानी बिल, इंश्योंरेंस सम्बन्धी सेवा, टेली मेडिसिन, कृषि सम्बन्धी सेवाएं आदि भी जनमानस को मुहैया कराई जाएंगी।

यह भी पढ़े…..

Almora- जिला मिष्ठान्न विक्रेता संघ ने अचानक लगाये कोविड कर्फ्यू पर जताई नाराजगी

इस मौके पर सभासद सचिन टम्टा, ग्राम प्रधान अथरबाड़ी मनोज जोशी, दयाल चंद्र पाण्डेय, सीएससी जिला प्रबंधक मयंक तिवारी, केंद्र संचालक भुवन चंद्र पाण्डेय व बसंत पाण्डेय आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े…..

यूथ कांग्रेस (Youth Congress) ने शुरू की जिंदगी बचाएं मुहिम

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos