वनों को आग से बचाने की अपील के साथ गांव गांव पहुंच रहा है वन विभाग

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा वन क्षेत्र के ज्योली में आयोजित वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी में ग्रामीणों को वनों को आग से बचाने की अपील की गई.

new-modern

see it also

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से वनाग्नि से होने वाले पर्यावरण नुकसान व होने वाले प्रदूषण की जानकारी भी दी. इस मौके पर वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा ने बताया कि वन हमारे राज्य और समाज की बहुमूल्य संपदा है.इसे आग से बचाने के लिए जनता को भी आगे आकर समाज का सहयोग करना होगा.

see it also

वन बीट ​अधिकारी कठपुड़िया त्रिभुवन उपाध्याय ने भी वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग देने की अपील की.उन्होंने कहा कि वनों को आग वनसंपदा को नुकसान होने के साथ ही मानव जीवन भी प्रभावित होता है.पशु पक्षी और प्राकृतिक जलस्रोत भी प्रभावित होते हैं.

see it also

इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्योली देव सिंह भोजक,हरीश सिंह बिष्ट,सहित ज्योली और बसर गांवों के अनेक ग्रामीण मौजूद थे सभी ने विभाग की इस पहल के लिए अपनी ओर से पूर्ण सहयोग देने की बात कही.

see it also