New year पर आ रहे है Nainital तो पढ़ लें ये नियम, वरना लौटना पड़ेगा घर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

New year 2022 और Christmes को लेकर देश भर में तैयारियां शुरू हो गयी है। लोगों ने भी अपने अपने plan बना लिए है। Nainital लंबे समय से New year पर पर्यटकों की पसंद रहा है। लेकिन इस बार corona का खतरा भी है और इस वजह से प्रशासन भी सतर्क हो गया है और इसको लेकर प्रशासन ने नियम भी सख्त कर दिये हैं।

new-modern

Nainital Breaking : वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके व्यक्ति की कोरोना से मौत, इस इलाके को बनाया गया माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन


Nainital के नए SSP पंकज भट्ट ने बीते दिवस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि corona के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले के सभी बॉर्डरों पर कोरोना जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्ही लोगों को New year पर Nainital आने की इजाजत होगी जिनके पास वैक्सीनेशन रिपोर्ट होगी।

Nainital Breaking -रेहड़ी में शरारती तत्वों ने लगाई आग


आपको भी ये याद रखना चाहिए कि corona का खतरा अभी टला नही है इसलिए corona नियमों का पालन जरूर करें। WHO ने भी चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि छुट्टियों और new year पर अपने प्लान कैंसिल कर दें।