Omicron के बाद एक नया वेरिएंट आया सामने, पिछले वेरिएंट से भी खतरनाक,ना टेस्टिंग किट और ना ही वैक्सीन करती है काम

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Corona बिन बुलाए मेहमान की तरह हो गया है, जिससे हम अपना पीछा छुड़ाने की लाख कोशिश करते हैं, लेकिन वह कैसे ही कैसे हमारे घर आ ही जाता है। जैसे- जैसे हम सोच रहे हैं कि अब corona का खतरा कम हो रहा है, वैसे-वैसे यह रूप बदलकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

new-modern

भारत को मिली एक नई सफलता, अब 2 घंटे में पता लग जाएगा omicron है या नहीं, जानिए कैसे

हाल फिलहाल में corona के omicron varient ने दहशत में मचाई हुई है। corona के इस नए वेरिएंट को लेकर अभी अधिक जानकारियां भी नहीं थी और इस पर अध्ययन चल ही रहा था, कि इसके एक और वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। omicron के इस नए वेरिएंट को पहले से घातक माना जा रहा है और इसका नाम stealth varient रखा गया है।

Uttarakhand breaking: omicron का खतरा, उत्तराखंड में विदेश से आए 240 लोग लापता, स्वास्थ्य विभाग की उड़ी नींद


क्यों है ये खतरनाक


वैज्ञानिक corona के इस वेरिएंट को पिछले से भी खतरनाक मान रहे हैं और इसके पीछे वजह भी है। बताया जा रहा है कि omicron के इस नए वेरिएंट में corona vaccine भी काम नहीं करती और testing kit की सहायता से भी यह stealth varient पकड़ में नहीं आ रहा है। omicron के इस stealth varient के पहले मामले ऑस्ट्रेलिया, यूके और डेनमार्क में मिल भी चुके हैं

बड़ी खबर : omicron का कहर,आज देश में मिले इतने संक्रमित,बना हुआ है खतरा


पहचान का तरीका


वैज्ञानिकों के अनुसार जिनोम सीक्वेंसिंग ही एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए इस कोरोना वैरीएंट का पता लगाया जा सकता है। इसलिए वैज्ञानिकों का कहना है की हमें जिनोम सीक्वेंसिंग लैब्स तैयार रखनी पड़ेगी। विशेषज्ञों को अलर्ट रहना होगा और इसके लिए अलग से टेस्ट किट विकसित करनी होंगी