अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में आए 7 नए केस,​एक्टिव केस की संख्या पहुंची 19

Another highly contagious XE variant of Corona reached India

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कोरोना केस के मामले में अल्मोड़ा में पिछले 24 घंटे में तेजी देखी गई। पिछले 24 घंटे में 7 नए केस सामने आने के बाद अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या 19 पहुंच गई है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा शहर के जिला चिकित्सालय में 412 लोग ओपीडी के लिए पहुंचे। इनमें से 70 लोगों में बुखार,सर्दी के लक्षण पाए गए। इनमें से 16 लोगो के कोरोना सैंपल लिए गए। इन 16 सैंपल में से 4 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई,ज​बकि 12 की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव पाई गई।


जिला महिला चिकित्सालय में आज 218 ओपीडी की गई। इनमें से 9 में सर्दी,बुखार,जुकाम की शिकायत पाए जाने पर सभी 9 मरीजों के कोरोना सैंपल की जांच की गई तो 3 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 6 सैंपल कोरोना निगेटिव आए। आज आए सभी 7 कोरोना पॉजिटिव नगर क्षेत्र के अस्पतालों से ही है।


अगर जिले की बात करे तो कुल 2033 ओपीडी की गई,इनमें से 243 लोगो में खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखाई दिए। 63 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए तो 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 56 की ​कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर 7 नए कोरोना केस आने के बाद जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 20 पहुंच गई है।

Newsdesk Uttranews: