shishu-mandir

बड़ी खबर- पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में दो और आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

देहरादून। राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मामले में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने सहारनपुर के बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र रटाए जाने के दौरान निगरानी की थी।

new-modern
gyan-vigyan

जानकारी के अनुसार आरोपियों में एक, इसी मामले में पूर्व में गिरफ्तार पॉलिटेक्निक शिक्षक राजपाल का सा है तो दूसरा उसके भतीजे संजीव दुबे का साला है। एसएसपी ने सोमवार को बताया कि पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान राजपाल और उसके भतीजे संजीव ने कई अहम जानकारियां दीं।

अभ्यर्थियों को बिहारीगढ़ के रिजॉर्ट में जब पेपर की जानकारी देने को बुलाया तो उनके साथ उनके दो रिश्तेदार थे। रिश्तेदारों को उन्होंने कुछ पैसे देने की बात कही थी।

बताया कि राजपाल के साहू दीपक कुमार निवासी प्रहलादपुर, खानपुर और उसके भतीजे संजीव के साले सौरभ प्रजापति निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक पेशे से चालक है, जबकि सौरभ लघु व्यापारी है।