खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ भू-धंसाव की वजह से बदरीनाथ यात्रा को लेकर बनी असमंजस की स्थिति के बीच साफ कर दिया है कि जोशीमठ से चारधाम यात्रा प्रभावित नहीं होगी। चारधाम यात्रा पहले की तरह संचालित होगी।
कहा कि जोशीमठ को लेकर बार-बार भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। ऐसी स्थिति नहीं है। वहां 70 प्रतिशत दुकाने खुली हैं। काम काज सामान्य रूप से चल रहा है। औली में लोगों का लगातार आना-जाना बना है। चारधाम यात्रा चार महीने के बाद शुरू होने वाली है, इसलिए किसी को संशय की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए। सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।