shishu-mandir

राहत की खबर- ईएसआई की डिस्पेंसरी में कार्यरत 128 कर्मियों को पुनः मिली नौकरी

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

हल्द्वानी। उत्तराखंड में विभिन्न ईएसआई की डिस्पेंसरी से नौकरी से हटाए गए सभी 128 कर्मियों को वापस ले लिया गया है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवा की निदेशक दीप्ति सिंह ने इन कर्मियों को वापस ले लिया है। सभी कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार से दोबारा नौकरी ज्वाइन कर ली है, हालांकि ये आदेश मौखिक हैं।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चलें कि उत्तराखंड शासन के आदेशों का हवाला देते हुए ईएसआई की डिस्पेंसरी में उपनल और पीआरडी से तैनात 128 कर्मियों को हटा दिया था। कर्मियों को हटाने के बाद डिस्पेंसरी में काम बंद हो गया था, उधर हटाए गए कर्मियों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया था।

बृहस्पतिवार से काम में लौट आए हैं। काम पर लौटने से मरीजों ने राहत की सांस ली है। कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवा की निदेशक दीप्ति सिंह ने बताया कि शासन में बात हुई है। शासनादेश संशोधित किया जा रहा है।