अभी अभी अल्मोड़ा उत्तराखंड

अल्मोड़ा: लमगड़ा में चरस और गांजा पाउडर के साथ एक गिरफ्तार

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Almora: One arrested with charas and ganja powder in Lamgada

अल्मोड़ा, 10 फरवरी 2023- पुलिस व एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से चरस और गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी इसे यूपी ले जाकर ऊंचे दामों में बेचना चाह रहा था।

एसएसपी प्रदीप कुमार राय एसएसपी के निर्देशों पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चौकी मोरनौला पुलिस द्वारा मोरनौला से चम्पावत देवीधुरा को जाने वाली रोड पर चेकिंग के दौरान अभियुक्त आशिक अली उर्फ भूरा के कब्जे से 151 ग्राम अवैध चरस व 1.235 किग्रा चरस बनाने वाला गांजा पाउडर बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार (arrested)कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

arrested
arrested


थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महन्त ने बताया कि अभियुक्त पहाड़ी क्षेत्रों से चरस व गांजा पाउडर एकत्र कर यू0पी ले जाकर गांजा पाउडर से चरस बनाकर ऊँचे दामों में बेचने की फिराक में था। अभियुक्त के पतों के आधार पर आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

मामले में गिरफ्तार (arrested)अभियुक्त
आशिक अली उर्फ भूरा, उम्र- 40 वर्ष पुत्र बाबू खाँ, निवासी ग्राम नरऊ, थाना पासऊ, तहसील शिकारपुर, जिला बुलंदशहर, उ0प्रदेश
हाल पता- गली न0- 04 जीवनगढ़, थाना क्वार्सी, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश

बरामदगी
मात्रा 151 ग्राम चरस व 1.235 किग्रा चरस बनाने वाला गांजा पाउडर

पुलिस टीम‌ में यह कार्मिक रहे मौजूद
प्रभारी चौकी मोरनौला संजय जोशी,हेड कानि0 मनोज क्वीरा, चौकी मोरनौला, लमगड़ा, कांस्टेबल बिशन बिष्ट, चौकी मोरनौला, लमगड़ा

यह भी पढ़े   अब जम्मू-कश्मीर में होंगे अनेक परिवर्तन, फेहराएगा तिरंगा

Related posts

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल करेंगे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन : इरफान पठान

Newsdesk Uttranews

मप्र पीएससी की परीक्षा में अजब सवाल, क्या कश्मीर को पाक को देना चाहिए?

Newsdesk Uttranews

पुलिस ने गोदाम से बरामद की ढाई लाख रुपये की आतिशबाजी, गोदाम स्वामी गिरफ्तार