सीमान्त इंजीनियरिंग कालेज, पिथौरागढ़ के छात्रों ने चलाया सफाई अभिमान

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

पिथौरागढ। सीमान्त इंजीनियरिंग कालेज पिथौरागढ़ के छात्र-छात्राओं ने आज शुक्रवार को महादेव धारा, जी०आई०सी० में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संस्थान के छात्रों एवं एन.सी.सी. / एन०एस०एस० कैडेट्स ने प्राकृतिक जल स्रोत के आस-पास पड़ी हुई गंदगी को उठाकर जैविक एवं अजैविक कूड़ेदान में नगरपालिका को सौंपा।

holy-ange-school

ezgif-1-436a9efdef

स्वच्छता अभियान का नेतृत्व संस्थान के कुलसचिव डॉ. हेमन्त कुमार जोशी द्वारा किया गया। अभियान में भूपेश पाण्डेय, जगदीश सहित छात्रों- अंजलि सौन, प्रत्युश मिश्रा, कंचन मिश्रा मुस्कान अधिकारी, रिया गुप्ता, कनिष्क राणा, प्रदीप गीरी आदि ने अपना सहयोग दिया। संस्थान की निदेशक रीना जोशी (आई०ए०एस०), जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने सभी छात्रों/अध्यापकों / कर्मचारियों की सराहना की है।

Joinsub_watsapp