shishu-mandir

पानी खोल कर लौट रहे युवक पर जंगली सुअर में किया हमला, लहूलुहान युवक अस्पताल में भर्ती पढ़े पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Photo -uttranews.com
IMG 20181213 WA0015
Photo -uttranews.com

रानीखेत/भतरौंजखान सहयोगी| भतरौंजखान के च्यूनी गांव में जंगली सुअर ने एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया |फिलहाल युवक को रानीखेत अस्पताल में भर्ती कराया गया है | तात्कालिक मदद के रूप में वन विभाग ने घायल को पांच हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की है|
जानकारी के अनुसार च्यूनी निवासी प्रमोद कुमार पपनै उर्फ पवन गांव में पानी खोलने का काम करता है| गुरुवार की सुबह 7.बजे वह गांव की सीमा पर बने टैंक से पानी खोल कर वापस लौट रहा था इस बीच जंगली सुअर ने पीछे से उसपर वार कर दिया, युवक की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े प्रमोद कुमार पंत, सूरज नैलवाल, ललित सिंह, मोहन चंद्र, जगदीश चन्द्र आदि ने उसे सुअर के चुंगल से बचाते हुए भतरौंजखान अस्पताल में भर्ती कराया यहां से उसे रानीखेत के लिए रैफर कर दिया गया | रानीखेत के चिकित्सक डा. डीएस नेगी ने बताया कि घायल युवक के पीठ से निचले हिस्सा पूरी तरह जख्मी हैं अनगिनत टांके लगने की संभावना है लेकिन स्थिति स्थिर है| उन्होंने कहा कि हमला पीठ पर किया इससे घायल की जान बच गई |इधर ग्राम प्रधान गोपाल नैलवाल ने बताया कि घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है, सुअरों का झुंड लोगों पर हमला कर रहे हैं | वन विभाग के रैंजर उमेश पांडे ने बताया कि फारेस्टर राजेन्द्र बिष्ट को गांव भेजा गया है जबकि रानीखेत अस्पताल में घायल को विभाग की ओर से तत्काल मदद के रूप में पांच हज़ार की सहायता प्रदान कर दी गई है |