पिथौरागढ़: युवक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सड़क पर मिली सोने की 2 तोले की नथ पुलिस को सौंपी

UTTRA NEWS DESK
2 Min Read

Youth set an example of honesty, ईमानदारी की मिसाल

Screenshot-5

पिथौरागढ़ सहयोगी, 26 अगस्त 2020 समाज में आज भी कुछ लोग ऐसे है, जो अपनी ईमानदारी व कार्यों से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन जाते है. पिथौरागढ़ के एक युवक ने भी ईमानदारी की मिसाल पेश की है.

holy-ange-school

युवक ने सड़क पर मिली सोने की 2 तोले की नथ को पुलिस को सौंपा. पुलिस ने संबंधित महिला का पता लगाकर उसे नथ सुपुर्द की.

ezgif-1-436a9efdef

दरअसल, बीती मंगलवार की शाम रोहित चन्द पुत्र भरत चन्द निवासी भूलागांंव, पिथौरागढ़ को नगर में कमल बारात घर के सामने सड़क पर सोने की एक नथ मिली, जो डिब्बे में बंद थी. (ईमानदारी की मिसाल)

युवक ने ईमानदारी और बुद्धिमता का परिचय देते हुए सोने की नथ को सुरक्षित कोतवाली पिथौरागढ़ के सुपुर्द कर दिया.

ईमानदारी की मिसाल 2
संबंधित महिला को उसकी सोने की नथ सौंपती पुलिस—फोटो उत्तरा न्यूज

इस पर प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली ने नथ के डिब्बे में दर्ज ज्वैलर्स के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर नथ का हुलिया बताकर जानकारी प्राप्त की, जिस पर ज्वैलर्स ने बताया कि यह नथ उनकी दुकान से हाल ही में ग्राम बिसखोली, पोस्ट मड़, पिथौरागढ़ और हाल निवासी पितरौटा निकट नगर कोतवाली की एक महिला ने बनवाई थी. (ईमानदारी की मिसाल)

महिला का मोबाइल नंबर लेकर संपर्क किया गया तो उसने अपनी नथ की पहचान आदि बताई. महिला को कोतवाली बुलाकर नथ को उसके सुपुर्द किया गया.

महिला सहित विभिन्न लोगों ने युवक रोहित की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उसके कार्य को प्रेरणास्रोत बताया है. पिथौरागढ़ पुलिस ने युवक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Joinsub_watsapp