खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटालों को लेकर देहरादून में आज युवाओं ने विरोध दर्ज कराया। देहरादून के गांधी पार्क के बाहर जुटे युवाओं का कहना था कि अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में धांंधली के बाद लोकों सेवा आयोग के भी पेपर लीक होने के बाद युवाओं का भरोसा डगमगा गया है।
इस दौरान सभी युवाओं ने एकमत होकर उत्तराखंड सरकार से इन सभी भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से करवाने, परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।