दिल्ली। केन्द्र सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम को विपक्ष ने असफल योजना बताते हुए अनेक सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि पीएम इंटर्नशिप योजना में छात्र और युवा रूचि नहीं ले रहे क्योंकि रोजगार के लिहाज से इसमें उनको कोई भविष्य नहीं नजर आ रहा है।
कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से फ्लैगशिप योजना के तौर पर प्रचारित इस योजना के सरकारी आंकड़े गवाह हैं कि सैकड़ों करोड़ का बजट आवंटन किए जाने के बावजूद योजना में कुछ चंद करोड़ का ही खर्च किया गया। कहा कि योजना के तहत विभिन्न कंपनियों ने लगभग 82 हजार इंटर्नशिप ऑफर दिए लेकिन केवल 28 हजार छात्रों ने इन्हें स्वीकार किया। इसमें से सिर्फ 8,725 ने वास्तव में ज्वाइन किया और इसमें से भी कई इंटर्न तो असुंष्ट होकर इसे बीच में ही छोड़कर चले गए।