shishu-mandir

बियरशिबा में नन्हे बाल वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा, कई मॉडलों का किया प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan
younger children in beersheba displayed talent in science exhibition exhibition of many models
बियरशिबा स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एए हाशमी

अल्मोड़ा। बियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा 6,7 तथा 8 के छात्र—छात्राओं ने विभिन्न विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई।

https://uttranews.com/2019/07/13/kosi-adarsh-restrorent-almora-kosi-bazar-holte/


विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धाटन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य एए हाशमी ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वैक्यूम क्लीनर, हवा रहित विद्युत के उर्जा उपकरण, विंडमिल, बाढ़ संकेतक यंत्र स्मार्ट सिटी मॉडल, जेसीबी, वॉटर कूलर, भूकंप संकेतक यंत्र, प्रोजेक्टर एवं कई दैनिक जीवन में उपयोगी यंत्रों का प्रदर्शन कर उन्हें चलाने एवं बनाने की विधि का वर्णन किया गया। मुख्य अति​थि एए हाशमी ने छात्र—छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडलों की सराहना की साथ ही भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रीति पांडे समेत सभी अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।

https://uttranews.com/2019/04/16/new-car-launch-in-almora/