मुजफ्फरनगर में एक पति पत्नी के रिश्ते में उस वक्त खलबली मच गई जब कॉफी में जहर मिलाकर हत्या की कोशिश का मामला सामने आया। अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है। आरोपी पत्नी पिंकी शर्मा ने पुलिस के सामने खुद को बेगुनाह बताते हुए कई बड़े आरोप अपने ही पति अनुज शर्मा पर लगा दिए। पिंकी का कहना है कि उसे जानबूझकर इस मामले में फंसाया जा रहा है।
पिंकी ने गाजियाबाद के महिला थाने में पुलिस से बात करते हुए बताया कि उसकी शादी अनुज से 19 फरवरी 2023 को हुई थी और अब दो साल बीत चुके हैं। पिंकी ने कहा कि इतने लंबे वक्त में उसके पति ने सिर्फ दो बार ही शारीरिक संबंध बनाए। वह बार बार कहती रही लेकिन अनुज ने कभी उसकी बातों को अहमियत नहीं दी। पिंकी का कहना है कि या तो उसका पति किसी और के साथ जुड़ा है या फिर उसे कुछ समस्या है। उसने साफ तौर पर कहा कि उसे नहीं मालूम कि उसका पति मर्द है या नहीं।
पिंकी का ये भी आरोप है कि अनुज अपनी मां के कमरे में जाकर सो जाता था। जब वह पास जाने की कोशिश करती तो वह या तो पिता के पास बैठ जाता या कोई न कोई बहाना बना देता। कभी कहता काम है तो कभी रात में दो बजे तक इधर उधर टहलता रहता। पिंकी के मुताबिक उसे लगता था कि उसके पति में मर्दानगी ही नहीं है।
पिंकी ने बताया कि जिस दिन ये सब हुआ उस दिन दोनों ने साथ बैठकर कॉफी पी थी। कॉफी गर्म थी तो वह बर्तन धोने चली गई। उसके बाद उसने भी कॉफी पी और अनुज दवाई लेने के बहाने बाहर चला गया। फिर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक पुलिस उसके घर पहुंची और कहा गया कि उसने अपने पति को जहर दे दिया है।
पिंकी ने साफ कहा कि ये सब एक बड़ी साजिश है और उसके पति और उसके घरवाले उसे फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं अनुज के परिवार की बात करें तो उसकी बड़ी बहन मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि पिंकी का किसी और लड़के से रिश्ता था। एक दिन अनुज ने पिंकी का फोन देखा तो उसमें उस लड़के के साथ हुई बातचीत और फोटो मिली। जब अनुज ने इस बारे में पूछा तो पिंकी ने कहा कि अब उसका उस लड़के से कोई नाता नहीं है।
मीनाक्षी का कहना है कि फिर भी अनुज ने सब भूलकर पिंकी को घर ले आया। लेकिन 25 तारीख की शाम को पिंकी ने कॉफी में जहर मिलाकर अनुज को जान से मारने की कोशिश की जिससे अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।