मसूरी देहरादून मार्ग पर बीती रात एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ जब एक कार अचानक नियंत्रण खो बैठी और गहरी खाई में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक किसी तरह गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मसूरी पुलिस, फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा और खाई की गहराई ने रेस्क्यू कार्य को बहुत कठिन बना दिया। इसके बावजूद टीम ने देर रात से लेकर सुबह तक लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कार में फंसे दोनों युवकों के शव निकालने में सफल रही।
पुलिस अधिकारी मनोज असवाल ने बताया कि जिस युवक ने अपनी जान बचाई उसने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। कार में सवार तीनों युवक देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है जो देहरादून के सेवक आश्रम रोड के रहने वाले थे। हादसे के बाद पुलिस ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी है। फिलहाल जांच जारी है कि आखिर कार कैसे बेकाबू हुई और इतनी गहरी खाई में गिर गई। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजे जा चुके हैं और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
फायर ऑफिसर धीरज ने बताया कि रात भर रेस्क्यू टीम ने बेहद कठिनाइयों के बीच काम किया क्योंकि गाड़ी खाई में इतनी नीचे गिरी थी कि शव निकालने में काफी दिक्कतें आईं। इसके बावजूद पूरी टीम ने मिलकर अपना काम पूरी लगन से किया। वहीं हादसे की जानकारी देने वाले युवक मेजर अंशुमान त्रिखा ने बताया कि वे सभी मसूरी घूमने आए थे और लौटते वक्त अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे ने एक परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचाई है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।