उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसे हर किसी को चौंका कर रख दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के प्यार में पागल होकर अपने ही फौजी पति को दर्दनाक मौत दे दी है। उसने इतनी बेरहमी से पति की हत्या की कि सुनकर रूह कांप उठे।
यह पूरा मामला बलिया कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक फौजी देवेंद्र की पत्नी का संबंध अनिल यादव नाम के युवक से था। दोनों के बीच चल रहे अवैध संबंध से देवेंद्र काफी नाराज था । इसलिए दोनों ने मिलकर उसको मारने की साजिश रची। पत्नी और आरोपी प्रेमी ने मिलकर फौजी पति देवेंद्र की हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए—हाथ, पैर तर और सिक काटकर पॉलिथीन में पैक किया गया। पहचान छिपाने के लिए शव के अलग-अलग हिस्से अलग-अलग जगह फेंक दिए गए। दोनों हाथ-पैर बगीचे में और सिर-धड़ कुएं में फेंक दिया गया।
इस खौफनाक वारदात का खुलासा तब हुआ जब फौजी की बेटी को कुछ शक हुआ। उसने अपनी सूझबूझ से सारे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरी सच्चाई सामने आई।
आरोपी अनिल यादव को पुलिस के साथ मुठभेड़ करने में गोली भी लगी। उसका एक साथी सतीश भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही पत्नी को भी हिरासत में ले लिया गया है।