उत्तराखंड में मौसम ने फिर से करवट ली है. अबकी बार बदलाव कुछ ज्यादा ही परेशान कर सकता है. मौसम विभाग ने राज्यभर में तेज आंधी, बरसात और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिन लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं, क्योंकि मौसम में तेजी से बदलाव आने वाला है.
मौसम विभाग ने खासतौर पर 11 और 12 मई को लेकर चेताया है. इन दो दिनों के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब यह है कि हालात सामान्य से बिगड़ सकते हैं और सतर्क रहना बेहद जरूरी होगा. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी और कई जगहों पर बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया है कि इन दो दिनों के दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है, जिससे किसानों को फसल का नुकसान उठाना पड़ सकता है. विभाग ने किसानों को पहले से ही एहतियात बरतने की सलाह दी है ताकि फसलें सुरक्षित रह सकें.
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है, जिससे इन जगहों पर ठंड में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर पर्यटक और स्थानीय लोग इससे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो.
मौसम विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें. क्योंकि इस तरह के मौसम में बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है.
राज्य में मौसम का यह बदला मिजाज एक बार फिर लोगों की दिनचर्या पर असर डाल सकता है. इसलिए खासकर 11 और 12 मई को सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. इन दो तारीखों को मौसम का मिजाज बेहद उग्र रहने की संभावना है.