Almora::नदी पर पुल बनाने की मांग को लेकर अनोखा विरोध,भीख मांग कर चंदा एकत्र कर रहे आंदोलनकारी

Advertisements Advertisements राष्ट्र नीति संगठन के एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहे ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण में कोसी…

almora-unique-protest-demanding-to-build-a-bridge-over-the-river-protesters-collecting-donations-by-begging
Advertisements
Advertisements

भीख मांगो अभियान रौन डाल जुड़ काफून रेगल पहुंचा, नुक्कड़ सभाओं का आयोजन

राष्ट्र नीति संगठन के एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में चल रहे ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण में कोसी नदी पर पुल बनाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर ग्रामीण अनोखा विरोध कर रहे हैं।


ग्रामीण गांव गांव घूम कर भीख मांग कर चंदा एकत्र कर रहे हैं।
आंदोलनकारी कोसी नदी में पुल बनाने, सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट में पानी व्यवस्था सुनिश्चित करने और उत्तराखंड में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति दर्जा देने संबंधित आंदोलन 23 वे दिवस और भीख मांगो अभियान के तीसरे दिवस रौन डाल जुड़ काफून,रीगलक्षेत्र में पहुंचा, जहां पर ग्रामीणों द्वारा जबरदस्त समर्थन किया गया और बढ़-चढ़ के चंदा दान दिया जा रहा है।

तथा सरकार के खिलाफ पूरे क्षेत्र में बहुत ही गहरा रोष और क्षोभ व्याप्त है और जनता ने क्षेत्र की जनता की आवाज नहीं सुनी जाने और आंदोलन को गंभीरता से नहीं लेने पर गहरा रोष व्यक्त किया है।


ग्रामीण वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानते हैं तो आने वाले समय में सत्ताधारी पार्टी से आने वाले लोगों का ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ा विरोध किया जाएग। आज ग्राम पंचायत रौन डाल और जुड़ काफून और रंगल में कई नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर सरकार के लिए भीख कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़कर भाग लिया।

इस मौके पर नीमा आर्या , धनीराम, प्रेमा देवी ग्राम प्रधान रौन, साहिल आर्य, ज्योति, संगीता, ललिता देवी, मदन सिंह,कुंती देवी,भाव राय, गौवली देवी, हिरूली देवी, भगवती देवी, पार्वती देवी,उम्मीद सिंह, पुष्पा चौहान आदि मौजूद थीं।