अल्मोड़ा-सीडीएस रावत के निधन पर शोक की लहर, जिला बेडमिंटन संघ ने टेलेंट हंट प्रतियोगिता टाली

अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2021- जिला बेडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के बेडमिंटन हाल में एक शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें जनरल…

अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2021-

जिला बेडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम के बेडमिंटन हाल में एक शोक सभा आयोजित की गई।


जिसमें जनरल विपिन रावत और विमान हादसे में दिवंगत सभी सैन्य अधिकारियों के होलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


शोक सभा में उपस्तिथ सभी सदस्यों ने उन्हें भारतमता का सच्चा सपूत बताया,और कहा कि उनका अचानक चला जाना देश के लिए अपूर्णीय क्षति है, उत्तराखण्ड राज्य को उनके दिए गए योगदान हमेशा याद रखें जायेंगे।


शोक सभा में राम अवतार, डाक्टर सन्तोष बिष्ट, डाक्टर अखिलेश, डाक्टर मनीष पंत, नंदन रावत, डी के जोशी, प्रशांत जोशी, राकेश जायसवाल, विनीत गिरी, प्रतीक मेहरा, विनोद जोशी, मयंक कपूर, स्मृति नगरकोटी, सुरेन भंडारी, आदि सदस्य मौजूद थे।


और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि टैलेंट हंट टूर्नामेंट अब दिनांक 10 दिसंबर के बजाय दिनांक 12 दिसंबर रविवार को आयोजित किया जाएगा।