अभी अभीदेश

बड़ी खबर : CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी संग अन्य 12 शव ला रही एम्बुलेंस का एक्सीडेंट,पहाड़ से टकराई एम्बुलेंस

CDS Bipin Rawat, his wife along with other 12 dead bodies were an ambulance accident

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

बुधवार 8 अक्टूबर को कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में देश के पहले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मृत्यु हुई और ग्रुप कमांडर वरुण सिंह का इलाज चल रहा है । आज इन सभी 13 शवों को वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में एम्बुलेंस का एक्सीडेंट हो गया।


एक्सीडेंट का शिकार हुई एम्बुलेंस


गुरुवार सुबह देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों के शवों को वेलिंगटन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ले जाया जा रहा था।लेकिन तभी काफिले में शामिल एक एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से जाकर टकरा गई। मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से इन पार्थिव शरीरों को सुलूर एयरबेस ले जाया जाना था।


सभी लोग सुरक्षित


मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई है और सभी सुरक्षित है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें कुछ पुलिस वाले चोटिल नजर आ रहे है। यह हादसा मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरवेज के बीच में पड़ने वाले मेट्टूपल्यम के पास हुआ है। आपको बता दें कि आज शाम तक सभी मृतकों के पार्थिव शरीरों को सुलूर एयर बेस से दिल्ली के लिए एयरलिफ्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़े   शानदार: कोरोना से जंग जीतने के बाद इस अधिकारी ने हाफ मैराथन दौड़ पूरी कर दिया हिम्मत बनाए रखने का संदेश

Related posts

अल्मोड़ा लोक सभा के लिए कांग्रेस में दावेदारों की चेन, कांग्रेसी नेता सज्जन लाल टम्टा ने कहा उनकी दावेदारी प्रबल

Corona virus: ओडिशा और पंजाब के बाद अब इस राज्य में 30 अप्रैल तक तालाबंदी (Lock Down), पढ़े पूरी खबर

UTTRA NEWS DESK

झूठे मुक़दमे के ख़िलाफ़ बागेश्वर कांग्रेस (Bageshwar Congress) में आक्रोश

Newsdesk Uttranews