shishu-mandir

अल्मोड़ा- सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर बीजेपी की शोक सभा

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2021-

new-modern
gyan-vigyan

भारत के पहले सीडीएस विपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित विमान हादसे में मारे गए समस्त 13 व्यक्तियों को भारतीय जनता पार्टी जिला अल्मोड़ा की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

saraswati-bal-vidya-niketan


इस मौके पर 2 मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी गई ।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारत देश ने आज अपना सबसे मजबूत बेटा खो दिया है वही उनकी व अन्य सैनिकों की मृत्यु की भरपाई हो पाना संभव नहीं है।


सीडीएस विपिन रावत भारतीय सेना के मजबूत स्तंभ थे और उनकी भारतीय सेना को मजबूत करने की सोच उन्हें एक वीर सैनिक के रूप में आमजन के सम्मुख रखती है , सीडीएस बिपिन रावत के निधन से जहां देश ने अपना बेटा खोया है वहीं उत्तराखंड इस क्षति को शायद ही कभी पूर्ण कर पाए ।


कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला,पूर्व जिलाध्यक्ष गोविन्द पिलख्वाल,रमेश बहुगुणा,जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत,जिलामंत्री विनीत बिष्ट,नरेंद्र प्रसाद,पूनम पालीवाल,नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, धर्मवीर आर्या,हरीश कनवाल,अजय वर्मा, किरन पंत,लता बोरा,मनोज जोशी,संजय साह रिक्खू,अमित शाह मोनू,राजेन्द्र प्रसाद टम्टा आशीष कुमार, अजय वर्मा,कृष्ण बहादुर, मीना नेगी,बीना नयाल,प्रेमा मेर,हेमा सुप्याल,माया जोशी,चन्द्रा जोशी,निशा बिष्ट,सलमान अंसारी,देवाशीष नेगी,राजेन्द्र बिष्ट,रमेश लाल,अर्जुन बिष्ट,संजय अग्रवाल,गोविंद मेटला, ख्याली पांडे,ललित जोशी, बंशी लाल कक्कड़,महेश बिष्ट,वैभव सिंह,दीक्षित जोशी आदि उपस्थित थे।