राम चरण की ‘द इंडिया हाउस’ के सेट पर फटा पानी का टैंक, शूटिंग के दौरान मचा हड़कंप, क्रू मेंबर्स घायल

राम चरण की फिल्म द इंडिया हाउस के सेट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के…

n66812064217497144733075f223324ccf2f34c6e689f925bbf4ec3dff6f348a4193df2f6e31752efa3ce2e

राम चरण की फिल्म द इंडिया हाउस के सेट से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में हुआ। जहां फिल्म की शूटिंग के लिए सेट तैयार किया गया था। उसी सेट पर पानी की टंकी अचानक फट गई। देखते ही देखते पूरा सेट पानी से भर गया।

जिस वक्त यह घटना हुई उस समय फिल्म का एक सीन शूट किया जा रहा था। पानी की टंकी फटते ही तेज बहाव से सेट पर मौजूद कई सामान बहने लगे। लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहां मौजूद क्रू मेंबर्स जान बचाकर इधर उधर भागने लगे।

इस हादसे में एक असिस्टेंट कैमरामैन गंभीर रूप से घायल हो गया है। जबकि कुछ अन्य लोग भी चोटिल हुए हैं। सभी को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

घटना के बाद शूटिंग को तत्काल रोक दिया गया है। सेट को भारी नुकसान पहुंचा है। कई महंगे कैमरे और लाइटिंग इक्विपमेंट भी पानी में भीग गए हैं।

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सेट पर पानी ही पानी फैल गया है। लोग कैमरे और अन्य सामान को संभालते नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म में निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ सई मांजरेकर और अनुपम खेर भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन वामसी कृष्णा कर रहे हैं। और इसका निर्माण खुद राम चरण के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है।

फिलहाल पानी की टंकी फटने की वजह क्या रही यह जांच का विषय है। लेकिन इस हादसे ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को डरा दिया है। अब जब तक हालात सामान्य नहीं होते शूटिंग शुरू नहीं की जाएगी।