अभी अभीउत्तराखंडनैनीताल

प्री वेडिग शूट से भीमताल के जल जीवों के लिए खतरा

water-creatures-of-bhimtals-sattal-lake-in-trouble-due-to-pre-wedding-shoot/

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

नैनीताल जिले में भीमताल की सातताल झील चर्चाओं में है।यहां प्री वेडिंग शूट कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो इसके कारण जल में रहने वाले जीवो के लिए बड़ा खतरा हो रहा है। प्री वेडिंग शूट कराने वाले लोग फोटो वीडियो अच्छी बनाने के लिए केमिकल डालकर आग लगाकर शूट कर रहे हैं।



केमिकल डालने से झील में रहने वाली मछलियों के साथ अन्य जल जीवों पर भी खतरा बन गया है। साथ ही इससे झील प्रदूषित हो रही है। यह शूट झील में कई घंटो तक चलता रहा। विशेषज्ञों की माने तो केमिकल से झील प्रदूषित होगी और मछलियों व अन्य जलजीवों पर खतरा हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर अधिकारियों ने झील में केमिकल डालकर शूट करने वालो पर कार्रवाई की बात कही है।

यह भी पढ़े   भाजपा में संगठन चुनावों की कसरत शुरू

Related posts

अल्मोड़ा:: डेढ़ साल पहले विधायक निधि से बननी शुरू हुई थी धर्मशाला (Dharamshala), अभी तक छत नहीं पड़ी

Newsdesk Uttranews

जब मंच पर कुभकर्ण की भूमिका पर उतरी जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, मंचीय कौशल से जीता दर्शकों का दिल

उत्तरा न्यूज डेस्क

वीपीकेएएस संस्थान (VPKAS Institute)की ओर से विकसित क्यूपीएम मक्का मछली आहार पर उपयोग करने की संभावनाओं पर चर्चा

editor1