खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
नैनीताल जिले में भीमताल की सातताल झील चर्चाओं में है।यहां प्री वेडिंग शूट कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो इसके कारण जल में रहने वाले जीवो के लिए बड़ा खतरा हो रहा है। प्री वेडिंग शूट कराने वाले लोग फोटो वीडियो अच्छी बनाने के लिए केमिकल डालकर आग लगाकर शूट कर रहे हैं।
केमिकल डालने से झील में रहने वाली मछलियों के साथ अन्य जल जीवों पर भी खतरा बन गया है। साथ ही इससे झील प्रदूषित हो रही है। यह शूट झील में कई घंटो तक चलता रहा। विशेषज्ञों की माने तो केमिकल से झील प्रदूषित होगी और मछलियों व अन्य जलजीवों पर खतरा हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। जिस पर अधिकारियों ने झील में केमिकल डालकर शूट करने वालो पर कार्रवाई की बात कही है।