अभी अभीअल्मोड़ा

अल्मोड़ा- पुण्य तिथि पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी विक्टर मोहन जोशी

IMG 20231004 WA0085

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now


अल्मोड़ा- 04 अक्टबूर – महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विक्टर मोहन जोशी की 83 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया गया।

विक्टर मोहन जोशी

नगर पालिका की ओर से सुबह 09.30 बजे नारायण तेवाड़ी देवाल स्थित उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी ।
इस अवसर पर विक्टर मोहन जोशी स्मारक समिति के संयोजक / पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी / पत्रकार विक्टर मोहन जोशी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
दोपहर 12.00 बजे विक्टर मोहन जोशी, राजकीय महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी । उक्त कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, एनटीडी वार्ड के सभासद सौरम वर्मा, बालेश्वर
वार्ड के सभासद जगमोहन विष्ट, पूर्व सभासद मुकेश नेगी, रैमजे इण्टर कालेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य विनय तिमूथी विल्सन, रेडकास सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, गिरीश धवन, अख्तर हुसैन, किशन गुरूरानी, अली अकबर, विनोद सिंह, सैम्युल डी सिंह, श्रीमती हेमलता बर्मा, श्रीमती मुक्ता बिष्ट,, त्रिलोक सिंह, नूर अकबर खॉन, पादरी रॉबिन दास, पादरी संजीव एस मासी, राहुल पन्त, बंशीलाल कक्कड़, प्रदीप जोशी, निरंजन कंडवाल, मोहन चन्द्र काण्डपाल, रूप लाल आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े   Syalde News- आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर, महिला को बनाया था निवाला

Related posts

केबल संचालक ने लगाया केबल लाइन पर कब्जा करने का आरोप

Newsdesk Uttranews

UGC- अब पंचायत घरों के लोकमित्र केंद्रों से कर सकेंगे स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई, यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजा पत्र

editor1

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का निशुल्क उपचार करेगा नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट,अल्मोड़ा में इस तिथि को लगने वाला है स्वास्थ्य शिविर पढ़ें और लोगों को भी बताएं

Newsdesk Uttranews