खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के तीनों परिसर बिडला परिसर श्रीनगर, बीजीआर परिसर पौड़ी और एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में छात्रसंघ चुनाव 14 अक्तूबर 2023 को सम्पन्न होंगे।
बताते चलें कि 14 अक्तूबर को मतदान के बाद ही मतगणना सम्पन्न कराई जाएगी और शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बताया गया है कि 12 अक्तूबर 2023 तक विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को पहचानपत्र जारी किए जाएंगे वहीं 13 अक्तूबर को मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
previous post