वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर श्री बांके बिहारी में उस समय हड़कंप मच गया जब मंदिर में बने फूल बंगले का जाल रस्सी के कटने से नीचे लटक गया। यह जाल लोहे का बना होता है। हालांकि किसी को इसमें चोट नहीं आई।
बिहारी जी मंदिर में ठाकुर जी को शीतलता प्रदान करने के लिए फूल बंगले को सजाया जाता है। मंगलवार को भी यह फूल बंगला मंदिर में सजाया गया था लेकिन शाम को अचानक फूल बंगले का जाल लटक गया। इससे श्रद्धालुओं के बीच अफरा तफरी मच गई।
हालांकि मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मी और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाल कर जाल को पूरी तरह से सही किया। बताया जा रहा है कि फूल बंगले के जाल को रस्सी से बांधा जाता है।
आशंका जताई जा रही है कि बंदरों द्वारा रस्सी काटे जाने के कारण फूल बंगले का जाल नीचे लटक गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। हालांकि इसमें किसी भी श्रद्धालुओं को कोई चोट नहीं आई।