दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना वायरस एक बार फिर से हर जगह फैल रहा है। भारत समेत एशिया के कई देशों में कोरोना को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं सरकार और विशेषज्ञों में भी डर का माहौल बन गया है।
हेल्थ एजेंसियों के एक्सपर्ट के साथ बैठक भी की जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग में यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत में यह स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और डरने की कोई जरूरत नहीं है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में 12 मई से अब तक कोरोना वायरस के केवल 164 मामले सामने आए हैं। भारत के जिन राज्यों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा कैसे मिले हैं उनमें केरल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात दिल्ली आदि शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि केरल में इस समय कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं। यहां कोरोना के 69 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 44 मामले देखे गए हैं। वहीं तमिलनाडु में 34 लोगों को कोरोना हुआ है। कर्नाटक में आठ मरीज मिले हैं। गुजरात में 6, दिल्ली में तीन केस सामने आए हैं।
इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान सिक्किम में भी कोरोना का एक-एक मामला दर्ज किया गया है। एशिया में कोरोना के फिर से संक्रमण फैलने के पीछे नया वैरिएंट बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 वैरिएंट (JN.1 Variant) ने लोगों को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 का ही म्यूटेशन बताया जा रहा है। सिंगापुर हांग-कांग जैसे देशों में कोरोना के मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। वहीं, मुंबई के केईएम हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के दो मरीजों की मौत हो गई है