भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने इंग्लैंड के ऐतिहासिक दौरे पर रवाना होने जा रही है, जहां उसे मेज़बान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। यह सीरीज़ न केवल रोमांच से भरपूर रहने वाली है, बल्कि इसके साथ ही 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का नया चक्र भी शुरू हो जाएगा। लेकिन इस अहम दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका मिला है। दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। यही नहीं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अब वह केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
कोहली के इस फैसले से उनके प्रशंसकों को भले निराशा हुई हो, लेकिन इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025, जो भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण 9 मई को स्थगित कर दिया गया था, अब शनिवार 17 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले की अहमियत इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत जरूरी है। वहीं, आरसीबी के लिए एक और चिंता की बात यह है कि टीम के वर्तमान कप्तान रजत पाटीदार अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें हाथ में चोट लगी थी और फिलहाल उनकी वापसी पर संशय बना हुआ है।
ऐसे में अब चर्चा इस बात की है कि यदि पाटीदार मैदान पर उतरने में असमर्थ रहते हैं, तो टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी। सोशल मीडिया पर फैंस की एक बड़ी मांग है कि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली को दोबारा कप्तान बनाया जाए। हालांकि, यह गौर करने वाली बात है कि सीज़न शुरू होने से पहले कोहली को जब कप्तानी की पेशकश की गई थी, तब उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था।
अब जब टीम संकट में है और कोहली का अनुभव अहम साबित हो सकता है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस बार नेतृत्व की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए तैयार होंगे या नहीं। यदि कोहली एक बार फिर कप्तानी से इनकार करते हैं तो टीम मैनेजमेंट द्वारा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को यह ज़िम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि RCB आखिरकार क्या फैसला करती है और क्या विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर बतौर कप्तान लौटेंगे।