टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तबीयत बिगड़ी, लिवर में ट्यूमर की पुष्टि के बाद परिवार सदमे में

Advertisements Advertisements टेलीविजन की दुनिया में ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी एक खास पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या…

n66451658617473962466498915d5d4e3273e2116ec7f07bf5838254f644e835516393df6013f796abfcddc
Advertisements
Advertisements

टेलीविजन की दुनिया में ‘ससुराल सिमर का’ से अपनी एक खास पहचान बनाने वाली मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही हैं। उनके पति और लोकप्रिय टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग के माध्यम से फैंस के साथ यह दुखद जानकारी साझा की कि दीपिका कक्कड़ के लिवर में ट्यूमर पाया गया है। यह खबर सुनकर उनके चाहने वाले हैरान और चिंतित हैं।

शोएब ने बताया कि बीते कुछ समय से दीपिका को पेट में तेज दर्द की शिकायत हो रही थी। शुरुआत में जब उन्होंने अस्पताल जाकर जांच करवाई तो डॉक्टरों ने इसे महज संक्रमण (इन्फेक्शन) समझा और दवाएं देकर कुछ दिन आराम की सलाह दी। लेकिन जब दर्द में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया। वहां कुछ जरूरी स्कैन किए गए, जिनकी रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट्स में यह साफ हुआ कि दीपिका के लिवर के बाएं हिस्से में ट्यूमर है, जिसकी साइज टेनिस बॉल के बराबर बताई जा रही है।

शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया कि जब डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन की सलाह दी थी, तब उन्होंने इस तरह के नतीजे की कल्पना भी नहीं की थी। जैसे ही रिपोर्ट सामने आई, परिवार सदमे में चला गया। उन्होंने कहा, “डॉक्टर ने कहा कि लिवर के बाएं हिस्से में एक ट्यूमर है जो साइज में काफी बड़ा है। हम सब के लिए यह बहुत चौंकाने वाला था।”

हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक हुई जांचों में दीपिका में कैंसर की पुष्टि नहीं हुई है। शोएब ने बताया कि अभी कुछ और टेस्ट बाकी हैं और डॉक्टर्स पूरी तरह से स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। दीपिका को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ दिन भर्ती रहने के बाद अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। आने वाले दिनों में उनकी सर्जरी की योजना बनाई जा रही है।

शोएब ने यह भी कहा कि इस मुश्किल घड़ी में परिवार की सबसे बड़ी चिंता उनका छोटा बेटा रुहान है, जो अभी दो साल का है और अपनी मां के बिना बिल्कुल नहीं रह पाता। उन्होंने कहा कि दीपिका का ठीक होना केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारे बेटे के लिए भी बेहद जरूरी है।

बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी साल 2018 में हुई थी और साल 2023 में दोनों माता-पिता बने थे। टीवी इंडस्ट्री में एक मजबूत कपल के रूप में पहचान रखने वाला यह जोड़ा अब जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार दीपिका की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं।